बालोद – जैन संत ऋषभ सागरजी म सा एवम रिजु प्रज्ञ सागरजी म सा का चातुर्मास हेतु नगर प्रवेश उल्लासपूर्ण वातावरण में कराया गया। उनके नगर प्रवेश के इस अवसर पर आस पास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
जैन संत गंजपारा में गुलाब चंद नाहटा के निवास पर रुके थे,वहां से बाजे गाजे के साथ नगर प्रवेश कराया गया।युवा पुरुष एवम महिलाएं सभी गीत,नृत्य एवं जयकारे के साथ अपने गुरुदेव की अगुवानी उत्साह एवम उमंग से करते दिखाई दे रहे थे।इस अवसर पर रायपुर धमतरी, कांकेर राजिम ,खैरागढ़, दल्ली, लोहारा, गुंडरदेही, सिकोस सांकरी, महासमुंद, आदि क्षेत्रों के उनके अनुयायी पंहुचे थे ।
जुलूस मुख्य मार्गों से होते हुए संभवनाथ जैन मंदिर पहुंचा ।संतो ने वहाँ पहुँचकर प्रभु के दर्शन किये तथा वहां से अपने गंतव्य ,महावीर भवन पहुंचे जहाँ चार माह विराजमान होकर धर्म आराधना एवम व्याख्यान के माध्यम से लोगों को अरिहंत प्रभु के बताए मार्ग का स्मरण करायेंगे।उन्होंने उपस्थित समुदाय को अपने संबोधन में कहा कि यह चातुर्मास एक अवसर है , अपनी आत्मा की मलिनता को दूर करने का।
बाहर से पधारे संघो का चातुर्मास समिति द्वारा बहुमान किया गया तथा संतों के नगर प्रवेश में सहयोग प्रदान करनेवाले सभी व्यक्तियों संस्थाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्रीसंघ अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन एवम चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मुकेश भंसाली ने चातुर्मास के आगामी सभी आयोजनों में सम्मिलित होकर इसी तरह उत्साहवर्धन की अपील की है ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रूपचंद गोलछा ने दी।