बालोद :—बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार का बजट पेश कर चुकी है, इस दौरान सरकार ने वेतन भोगियों, पेंशन भोगियों, किसान ,महिलाओं युवा छात्रों समेत प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है,
युवाओं के लिए सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए लोन देने का ऐलान किया है!भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि लगातार बढ़ रही है!
केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व *पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत पवार* ने बजट को विकासोन्मुखी, समावेशी और जनकल्याणकारी बताया।
*यशवंत जैन* ने गृह विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बजट में किए गए प्रावधानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता परियोजनाओं के लिए आवंटित राशि से ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार होगा।
उन्होंने कहा होम अफेयर्स के लिए 1,50,983 करोड रुपए का प्रावधान , मनरेगा का बजट 60,000 करोड़ से बढ़कर 86 हजार करोड़ रुपये करना, 2.66 लाख करोड़ ग्रामीण विकास हेतु, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 3 करोड़ नए घरों का निर्माण, पीएमजीएसवाई चरण IV 25,000 ग्रामीण बसावटों के लिए बारहमासी सड़क ग्रामीण जीवन के उत्थान में सहायक होगा।
*यज्ञदत्त शर्मा* ने कहा तकनीकी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बजट में किए गए प्रावधानों को भी सराहा गया है,उन्होंने कहा कि नए उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना से युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। 5 साल में 500 टॉप कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप, स्किल इंडिया के तहत युवाओं को प्रशिक्षित और पुनर्प्रशिक्षित करने के कदम देश की तकनीकी दक्षता को बढ़ाएंगे।।
राकेश यादव* ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बजट में किए गए प्रावधानों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए गए कदम देश की तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देंगे। शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किए गए कोष से नई खोजों और आविष्कारों को बल मिलेगा।
इस बार के बजट में कृषि, रोजगार, सामाजिक कल्याण, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा के अलावा गरीब, महिला, किसान युवा पर बजट में फोकस किया गया है। यह बजट देश सहित प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सभी क्षेत्रों में सुधार और प्रगति को बढ़ावा देगा!
*पूर्व विधायक प्रीतम साहू* ने कहा सरकार एनपीएस वात्सल्य लॉन्च करेगी ।
इनकम टैक्स आसान होगा टीडीएस पर भी बड़ा ऐलान की बात करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया की इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा!
*पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू* ने कहा नवाचार अनुसंधान और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा, बुनियादी अनुसंधान कोष की स्थापना की जाएगी,!
*प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर* ने कहा कि टीडीएस के नियमों को सरल करने, आयकर में टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव और स्टैंडर्ड डिडक्शन में की गई बढ़ोत्तरी का स्वागत किया और कहा कि अमृतकाल का यह बजट हर मायने में संतुलित और महत्वपूर्ण है।
*जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव* ने कहा कि केंद्र सरकार 109 उच्च पैदावार वाली फसलों पर फोकस करते हुए दलहन, तिलहन और सब्जियों की उत्पादकता बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है और 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना भी केंद्र सरकार का लक्ष्य है।