दल्लीराजहरा :–जिला बालोद छ्त्तीसगढ़ का नाम रौशन किया हरप्रीत भाटिया ने ।
इंग्लिश काउंटी मे फाइनल मैच मे डोनेक्स्टार की तरफ से खेलते हुए42बाल पर ताबड़तोड़ 87 रन,6 चार व 8 सिक्स लगाकर बनाये तथा अपनी टीम के लिए जीत के हीरो बन गए ,मैन ऑफ द मैच से उन्हें नवाजा गया,जिससे खेल प्रेमी व उनके शुभ चिंतको में हर्ष का माहौल है।
इसके पूर्व भी अपने पहले ही मैच मे 134 रन बनाकर अपनी पारी का आगाज़ किया,इसके बाद 87 बनाकर अपना रंग दिखाया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिलाधीश बालोद एवं जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष पवन साहू,छाया विधायक राकेश यादव ,नपा अध्यक्ष विकाश चोपड़ा,बालोद् क्रिकेट प्रिंस क्लब के अध्यक्ष भीष्म पितामह् वसी उल मलिक, डा प्रदीप जैन,डा राहुल अग्रवाल,समीर खान,विनोद बंटी शर्मा,आशीष मिक्का,सुनील यादव,जीतेन्द्र पांडे,कमल निशाद सहित जूनियर योगी एवं बालोद के समस्त खेल प्रेमियों ने अपनी बधाई प्रेषित की है।
उक्त जानकारी बालोद के जूनियर योगी राजेश चोपड़ा ने दी