google.com, pub-4211912006974344, DIRECT, f08c47fec0942fa0 सोशल मीडिया पर, पोस्ट कर किसी भी धर्म सम्प्रदाय को आहात ना पहुंचाएँ,, एसडीओपी राठौर - BBC Hindi News

सोशल मीडिया पर, पोस्ट कर किसी भी धर्म सम्प्रदाय को आहात ना पहुंचाएँ,, एसडीओपी राठौर

शांति समिति बैठक में की गई अपील

RELATED POSTS

बालोद :–पुलिस थाना में नगर शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें सभी धर्मों के त्योहारों पर्व को सौहाद्रपूर्ण और शांति प्रिय तरीके से अनुशासन के साथ मनाने प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने एवं किसी भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय तथा उनके देवी, देवता और पूजा स्थानों आदि को लेकर व्हाटसअप में क्रिया की प्रतिक्रिया करना या भेजना जिसको अपराध में शामिल किया गया है, उसकी जानकारी दी गयी| अनुभागीय अधिकारी पुलिस देवांश सिंह राठौर ने सभी से अपील की है, कि किसी भी तरह के पोस्ट किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी धर्म, सम्प्रदाय की भावना को आहत
करती हो, ऐसे पोस्ट पर अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी| जिसकी जवाबदारी उक्त व्यक्ति की होगी | उन्होंने कहा की बालोद शहर की शांति और सद्भावना को बनाये रखने एवं किसी भी प्रकार के धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगो कि सूचना सर्वप्रथम पुलिस को देने की बात कही | उन्होंने आगे कहा कि लगातार बाहरी राज्यो के लोगो के द्वारा आकर शहर में नए नए अपराध किये जा रहें है, ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर निकटम पुलिस कार्यलय में सूचना दे एवं ऐसे लोगो पर नजर रखें,वहीं बाहर से आने वाले लोगो से उनका
परिचय पत्र की मांग करें, तथा किसी प्रकार का शक होने पर भी सूचना दे किसी भी प्रकार का कोई अपराध घटित ना हो इसके लिए नगर के लोगो को भी सावधान रहने की जरूरत है| उन्होंने नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी कर कार्रवाई करने की बात कही |

उक्त बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतिमा ठाकरे ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बालोद बहुत ही शांत एवं आपसी सद्भावना बनाये रखने वाला धार्मिक नगरी है, इस सदभाव को हम सबको मिलकर बनाये रखना है, हम सभी लोगो को एक दूसरे को सहयोग की भावना से काम करना है, जिसकी मिशाल दी जा सके|
नगर निरीक्षक रविशंकर पांडे ने कहा कि सोशल मीडिया में कोई भी पोस्ट ना डालें जिससे एक दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे| हर व्यक्ति को संभल कर रहने की जरूरत है| किसी भी पोस्ट को करने से अगर किसी की धार्मिक भावना आहत होती है, तो यह अपराध की श्रेणी में आता है |इन सबसे बचने की आवश्यकता है | इस बैठक में मुख्यरूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतिमा ठाकरे एसडीओपी देवांश सिंह राठौर नगर निरीक्षक रविशंकर पांडे नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा तहसीलदर दीपिका देहारी नायब तहसीलदार आसुतोष शर्मा, मुकेश गजेंद्र, सहित हिन्दू संगठन से संतीश विश्वकर्मा, मोनू सोनवानी, अरुण उपाध्याय,हरीश दुबे, मुस्लिम समाज से शाहिद खान, अफजल रिजवी, अय्यूब खान, मो जुनैद कुरैशी, जैन समाज से रूपचंद जैन, विनोद जैन सहित धीरज उपाध्याय, अमजद खान, कमल बजाज,गजेंद्र,धीवर, प्रदीप मिनपाल एवं अन्य समाज के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथी उपस्थित थे |

Buy JNews
ADVERTISEMENT
BBC Hindi News

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket Score

Corona Widget

Rashifal

Currently Playing

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.