व्यवसायियों ने लगाया आरोप – राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन की अनदेखी ‘
बालोद :–जयस्तम्भ के समीप यात्री प्रतिक्षालय के पीछे जहाँ सब्जी मार्केट संचालित है, उक्त स्थल पर नगरपालिका द्वारा “मूत्रालय निर्माण पर रोक लगाये जाने के लिए कलेक्टर व एस डी एम बालोद को गोलबाजार मार्केट के सब्जी विक्रेताओं ने लिखित शिकायत कर गुहार लगाई है | उन्होंने पत्र में कहा है की हम समस्त फूटकर सब्जी विक्रेता उक्त संबंध में यह शिकायत प्रस्तुत कर रहे है कि जयस्तंभ चौक के समीप यात्री प्रतिक्षालय के पीछे सब्जी मार्केट स्थित है।जहाँ हम सब्जी बेचकर अपनी जीविका चला रहें हैं | गत् वर्ष करोना काल में हम सभी सड़क के किनारे सब्जी वगैरह बिक्री करते थे । भारी वाहन की आवाजाही के चलते प्रशासन द्वारा ही हम सभी सब्जी व्यवसायीयों को यात्री प्रतिक्षालय के पीछे “सब्जी मार्केट के लिए स्थल चयन कर हमे व्यवस्थापन किया गया है । विगत डेढ़ वर्षों से हम सभी उक्त स्थान पर सब्जी बिक्री कर रहे है, और ग्राहको का भी इस मार्केट में आना जाना है। तथा हम सभी अपना अपना व्यवसाय कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन चला रहे है ।
विदित हो कि यात्री प्रतिक्षालय के पीछे के स्थान पर नगरपालिका बालोद के द्वारा आम नागरिकों के लिए मूत्रालय का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है । कार्य शुरू हो गया है, गड्ढा खोद कर निर्माण कार्य निरंतर जारी है।
उन्होंने अपनी समस्या को दृस्टीगत करते हुए जिला प्रशासन से मांग की हैं, कि यदि मूत्रालय उक्त स्थल पर बनेगा तो काफी गंदगी होगी। काफी बदबू चलेगी। आस पास का वातावरण काफी प्रदूषित होगा, आम नागरिक इस गंदगी बदबू से परेशान होगें वही हम सभी दिन भर बैठकर सब्जी बेचने का धन्धा करते है, हम सभी परेशान हो जायेंगे। हमारे स्वास्थ पर भी इसका बुरा असर होगा ।वहीं एक ओर शासन स्वच्छता अभियान चला रही है, वहीं दूसरी और नगर पालिका उक्त स्थल पर गंदगी फैलाने के लिए मूत्रालय का निर्माण कर रही है। जिसे जनहित मे तत्काल रोक लगाये जाने की के सिलसिले में यह शिकायत पत्र प्रस्तुत कर रहे है।और हमारी उक्त समस्या व जनहित को देखते हुए को गोल बाजार के समीप स्थल पर मूत्रालय निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जावे
ज्ञापन देंने में सब्जी विक्रेता
मनीषा सोनकर, भारती सोनकर, प्रतिमा पटेल,प्रेमबाई, ममता,लक्ष्मी पटेल, मुमताज बेगम, सेवती सोनकर आदि उपस्थित रहीं|