बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता के तौर पर हाईकोर्ट के सीनियर वकील प्रफुल्ल एस भारत चुने गए है। साय कैबिनेट ने बुधवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया।
राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद से सभी को इस बात का इंतजार था की किसे इस पद के लिए चुना जाएगा। बता दें इससे पहले कांग्रेस की सरकार में सतीश चंद्र वर्मा महाधिवक्ता चुने गए थे। लेकिन सरकार बदलने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
गौरतलब है की, मौजूदा सरकार में अरुण साव उप मुख्यमंत्री है। राजनीतिज्ञ के अलावा वह पेशे से वकील भी रहे है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में उन्होंने कई साल तक प्रैक्टिस भी किया है और वे सीनियर वकीलों में गिने जाते रहे है। रमन सरकार में वह उप महाधिवक्ता और प्रफुल्ल भारत अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर थे।
सूत्रों की मानें तो अरुण साव से प्रफुल्ल भारत की अच्छी दोस्ती भी रही है। इसलिए ही उन्हें बतौर महाधिवक्ता चुना गया है।