बिलासपुर। एक आरक्षक की लाठी-डंडे से महिला और कुछ युवक आरक्षक की जमकर पिटाई कर दिए। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आरक्षक की महिला और कुछ युवक पिटाई करते हुए दिख रहे है। आरक्षक गिरगिड़ते हुए बोल रहा है कि मैं मर जाऊंगा, मुझे छोड़ दो…इसके बावजूद भी युवक और महिला गाली गलौज करते हुए डंडे से आरक्षक की बेदम पिटाई कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल अजीत सिंह सिरगिट्टी थाना में पदस्थ है और वो वसूली करने तिफरा में पहुंचा था। दावा किया जा रहा है कि मारपीट करने वाले लोग क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त है और पुलिस का डर बताकर आरक्षक इन लोगों से वसूली करने पहुंचा था।
आरक्षक अजीत सिंह ने इस मामले में सिरगिट्टी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरक्षक ने खुद से मारपीट और आरोपियों द्वारा उसकी बाइक रख लेने की बात कही है। साथ ही मारपीट करने वालों ने आरक्षक को कहा है कि जब तक के 25 हजार नहीं देगा तब तक के उसकी बाइक वापस नहीं करेंगे।