बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट -नवागढ़ – 23 जनवरी 2024 को गुरुकुल विद्यालय सुकुलपारा नवागढ़ में आयोजित पराक्रम दिवस , नेता जीसुभाष चंद्र बोस जयंती और नियमित ध्वजारोहण के आठवीं वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के रूप में कारगिल वॉर के हीरो नायक दीपचंद प्रख्यात मुख्य अतिथि के रूप में सपत्नीक उपस्थित रहेंगे तोपची नायक दीपचंद प्रख्यात जिनकी नियुक्ति कारगिल वॉर के समय टाइगर हिल की 17000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ जमे पहाड़ पर थी। इस युद्ध में भारत ने बहुत गौरवपूर्ण विजय प्राप्त की थी । इस युद्ध में भारत के कुछ जवान शहीद हुए और कुछ घायल भी हुए घायलों में एक श्री दीपचंद नायक प्रख्यात इस युद्ध में अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवाए, लेकिन आज भी देश के प्रति उनका जज्बा उनके चेहरे से स्पष्ट झलकता है। भूतपूर्व सी डी एस विपिन रावत जी के द्वारा दीपचंद जी को कारगिल योद्धा की उपाधि से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में दीपचंद जी आदर्श सैनिक फाउंडेशन के जरिए ड्यूटी के दौरान विकलांग हुए सैनिकों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे वीर योद्धा का नवागढ़ में आना बहुत गर्व की बात है। इस कार्यक्रम को भव्य और विशाल स्वरूप देने के लिए गुरुकुल विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिनके विजेताओं को नायक दीपचंद के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिताओं में पहली बार आयोजित प्रतियोगिता शंख बजाओ प्रतियोगिता है जो की 22 जनवरी को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित है जिसमें उम्र के अनुरूप तीन ग्रुप बनाया गया है पहले ग्रुप में 15 वर्ष तक, दूसरे ग्रुप में 30 वर्ष तक ,और तीसरे ग्रुप में 30 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। अभिभावकों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें विषय “मेरे बच्चे मेरे सपने” शिक्षकों के लिए निबंध प्रतियोगिता का विषय “विद्यालय परिसर मेरी नजर में “और अन्य सबके लिए निबंध प्रतियोगिता का विषय “विद्यालय में धर्म की शिक्षा का महत्व”! निबंध प्रतियोगिता के शब्द सीमा 3000 शब्द और जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 है इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को नायक दीपचंद जी के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए विद्यालय गुरुकुल विद्यालय से या मोबाइल नंबर 942413115 में संपर्क किया जा सकता है।