महाराष्ट्र के रायगढ़ तट पर सोमवार को एक संदिग्ध नाव देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, रविवार रात भारतीय नौसेना के रडार पर एक नाव दिखी, जो संभवतः पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव हो सकती है। इसके बाद पुलिस और समुद्री सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि नाव रेवदंडा के कोरलाई तट से करीब दो समुद्री मील की दूरी पर देखी गई है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि नाव पर विदेशी चिह्न हो सकते हैं और यह समुद्र की धाराओं से रायगढ़ के पास बहकर आई हो। एहतियातन रायगढ़ पुलिस, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, क्विक रिस्पॉन्स टीम, नौसेना और तटरक्षक बल को तैनात कर दिया गया है।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अंचल दलाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, खराब मौसम—भारी बारिश और तेज हवाओं—के चलते नाव तक पहुंचने की कोशिशें बाधित हुई हैं। खुद एसपी दलाल ने नाव तक जाने के लिए बजरे का सहारा लिया, लेकिन अभियान सफल नहीं हो सका।
सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है और पुलिस की बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी गई है।
गौरतलब है कि 26/11 मुंबई हमले में भी आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही मुंबई पहुंचे थे। उस भयावह हमले में 166 लोगों की जान गई थी। ऐसे में रायगढ़ तट पर संदिग्ध नाव देखे जाने की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है, और हर संभावित खतरे से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है।