कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने एक खास धार्मिक पहल शुरू की है। इस पहल के तहत कांवड़ मार्ग पर स्थित शुद्ध शाकाहारी दुकानों पर ‘सनातनी’ स्टिकर लगाए जा रहे हैं, ताकि कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे शिवभक्त केवल पवित्र और धर्मसम्मत भोजन ही ग्रहण करें।
भगवा रंग के इन स्टिकरों पर लिखा है – “गर्व से कहो हम हिंदू हैं” और “सनातनी व्यापारिक संस्थान”। यह स्टिकर उन्हीं दुकानों को दिए जा रहे हैं जो सिर्फ शाकाहारी खाद्य सामग्री बेचती हैं और सनातन धर्म के मूल्यों का पालन करती हैं। दिल्ली के 30 जिलों में से प्रत्येक में 5,000 दुकानों पर स्टिकर चिपकाने के लिए टीमें बनाई गई हैं। हालांकि, यह पूरी तरह स्वैच्छिक है – दुकानें चाहें तो ही यह स्टिकर लगा सकती हैं।
VHP के राज्य महासचिव सुरेंद्र गुप्ता के मुताबिक, स्टिकर लगाने से पहले टीम यह सुनिश्चित करती है कि दुकान धार्मिक शुद्धता के मापदंडों पर खरी उतरती है। गुप्ता ने कहा, “कांवड़िए पवित्र यात्रा पर होते हैं, ऐसे में उनके भोजन की शुद्धता सर्वोपरि है।”
कांवड़ यात्रा, जो 11 जुलाई से शुरू हुई है, में लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली में खासकर 23 जुलाई को जलाभिषेक से पहले कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
इस पहल का उद्देश्य न केवल कांवड़ियों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराना है, बल्कि यात्रा के बाद भी सनातनी दुकानों का प्रमाणीकरण जारी रखना है। VHP अब इन दुकानों की स्थायी सूची बनाकर उन्हें प्रमाणपत्र भी देने की योजना बना रही है।