- बिहार फ्री बिजली योजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में राज्य सरकार लगातार जनहित में फैसले ले रही है। महिला आरक्षण और पेंशन वृद्धि के बाद अब 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना तैयार की गई है।
ऊर्जा विभाग की ओर से तैयार इस प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है, और अब यह अंतिम स्वीकृति के लिए कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योजना के तहत हर परिवार को प्रति माह 100 यूनिट तक बिजली निशुल्क दी जाएगी।
अगर कोई उपभोक्ता 100 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करता है, तो उसे अतिरिक्त यूनिट्स पर मौजूदा दरों के अनुसार शुल्क देना होगा। फिलहाल शहरी उपभोक्ताओं को पहले 50 यूनिट के लिए 7.57 रुपये और उसके बाद 7.96 रुपये प्रति यूनिट देना होता है। ऐसे में यह योजना खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत बन सकती है।
कैबिनेट बैठक के बाद योजना की रूपरेखा स्पष्ट होगी कि कौन-कौन से परिवार इसके पात्र होंगे और इसे कैसे लागू किया जाएगा। सरकार ने पहले ही वित्तीय भार का आकलन कर योजना के लिए आर्थिक स्वीकृति प्राप्त कर ली है।
इसके साथ ही, नीतीश सरकार ने हाल ही में पेंशन बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दी है, जो जुलाई से लागू होगी। वहीं, सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण देने का निर्णय भी लिया गया है।