बीजापुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के पुसनार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने एक लाख रुपए के इनामी जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम उर्फ सोमलू (30) को मार गिराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसनार गांव के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम और लगभग 25 अन्य सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद बृहस्पतिवार को डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि जब जवान पुसनार गांव के जंगल में पहुंचे तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और जनमिलिशिया कमांडर तोया पोटाम को मार गिराया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन-चार अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।