नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में साधुओं पर हुए हमले का एक और वीडियो सामने आया है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर संतों पर किये जा पिटाई का विडियो शेयर किया है. इस वीडिओ में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ में शामिल पुलिस वाले भी साधुओं को पीटते हुए नजर आ रहे है.
अमित मालवीय ने शेयर किया विडियो
अपने एक्स पोस्ट में अमित मालवीय ने लिखा “पश्चिम बंगाल में साधुओं की पीट-पीट कर हत्या का एक और भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें कपड़े पहने एक व्यक्ति दीवार से पीठ सटाए मामूली कपड़े पहने साधुओं को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है. क्या ममता बनर्जी ने पुलिस को इस आदमी की पहचान करने और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाने का आदेश दिया है या वह पहले उसके धर्म की जांच कर रही हैं?
‘बंगाल हिंदुओं के लिए असुरक्षित’
बंगाल में साधुओं पर हमले को लेकर अमित मालवीय ने एक साधु का बयान साझा करते हुए लिखा “पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भीड़ द्वारा हमला किए गए लोगों में से एक साधु मधुर गोस्वामी को सुनें. उनका अपराध? वे भगवाधारी संन्यासी थे, जो तीर्थयात्रा के लिए गंगासागर जा रहे थे. यह कानून-व्यवस्था की घोर विफलता नहीं है. बंगाल की गृह मंत्री होने के नाते ममता बनर्जी इसके लिए जिम्मेदार हैं. उनकी तुष्टिकरण की राजनीति ने पश्चिम बंगाल को हिंदुओं के लिए असुरक्षित बना दिया है, लेकिन सनातन अविनाशी है. रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद और मां काली की भूमि फिर से अपना गौरव हासिल करेगी. इसके लिए ममता बनर्जी को जाना होगा.”
सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल
सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल हो रही है जिसमें कथित तौर पर साधुओं के समूह को भीड़ की ओर से निर्वस्त्र करते और उन पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इंडिया डेली लाइव इस वीडियो की प्रमाणिकता का पुष्टि नहीं करता है.