Driving Safety Rules In Fog : इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकतम राज्य घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए. राजधानी दिल्ली समेत अधिकतर उत्तर भारत राज्यों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक है. पिछले 4 से 5 दिनों में तापमान में भारी कमी देखने को मिली. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हो रही बर्फबारी की वजह से गलन भी बढ़ गई है. ठंड के साथ कोहरा ने आम जन जीवन प्रभावित किया है. कोहरे की वजह से ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. कोहरे में कई तरह की सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. इस मौसम में घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 से 5 दिनों तक उत्तर और पूर्व के राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं. इन हादसों से बचने के लिए आपको गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानियां बरतनी जरूरी है. आइए जानते हैं कि गाड़ी चलाते समय कौन सी गलती न करें.
स्पीड लिमिट का रखें ध्यान
ठंड में कोहरे के दौरान गाड़ी ज्यादा स्पीड पर न चलाएं. गाड़ी की स्पीड लिमिट में ही रखें. बहुत से लोग जल्दबाजी में पहुंचने के लिए कोहरे में तेज स्पीड से गाड़ी चलाने का प्रयास करते हैं जिससे कोई बड़ा हादसा हो जाता है. इसलिए आपके साथ ऐसा कोई हादसा न हो इसलिए गाड़ी की स्पीड का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि कोहरे में विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाती है. ऐसे में सामने से आ रही गाड़ियों के बारे में कोई जानकारी नहीं होती.
डीपर चालू रखें
जब भी घर से बाहर घने कोहरे में बाहर गाड़ी लेकर निकले तो हमेशा गाड़ी का डीपर ऑन रखें. डीपर ऑन रहने से सामने से आ रही है गाड़ी के चालक को इस बात का एहसास हो जाता है कि सामने से कोई गाड़ी आ रही है.
लो बीम में चलाएं गाड़ी
गाड़ी चलाते समय बहुत से लोग हाई बीम का प्रयोग करते हैं. हाई बीम करने पर गाड़ी की लाइट फैल जाती है. लाइट फैलने की वजह से किसी एक पर्टीकुलर पर उतना साफ नहीं दिखता. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, लो बीम पर गाड़ी की लाइट की रोशनी फैलती नहीं. ऐसे में आपको साफ और सीधा दिखाई भी देता है. लो बीम में दुर्घटना होने की संभावना कम रहती है.
सड़क पर न पार्क करें गाड़ी
घने कोहरे में यात्रा करने के दौरान जब भी आप कहीं बीच में रुकते हैं तो सड़क पर गाड़ी पार्क करने से बचें. सड़क पर गाड़ी पार्क करने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
अपनी लेन में चलाएं गाड़ी
आपको गाड़ी हमेशा अपनी लेन में ही चलाए. गलत लेन में गाड़ी चलाने से हादसा हो सकता है. इसलिए हमेशा अपनी लेन पर ही गाड़ी चलाएं.
बाइक चलाते समय भी रखें ध्यान
अगर आप ठंड में बाइक से कहीं बाहर जा रहे हैं तो खुद को ठंड से बचाने के लिए ऊनी कपड़े जरूर पहने. अपनी पूरी बॉडी को कपड़ों से ढक लें और हेलमेट लगाकर ही घर से बाहर निकलें.