रिपोर्टर पवन साहू / ग्राम करेठा से कोलयारी की ओर जाने वाली पीडब्ल्यूडी विभाग की डामर रोड की जर्जर और खस्ता हालत देखकर जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू द्वारा लगातार सामान्य सभा की बैठकों में इस मुद्दे को उठाया जाता था लेकिन विभाग के अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा आबंटन का अभाव बताकर बहाना बनाते थे, लेकिन भाजपा सत्ता के आते ही जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ मनीष साहू से पेचवर्क करवाने की बात कही थी, एसडीओ द्वारा 1 सप्ताह में कार्य प्रारंभ हो जायेगा करके आश्वासन दिया था, विभाग के अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए डामर रोड का पेंचवर्क कार्य करवा रहे है, जिससे ग्रामवासी बहुत ही खुश है, जनपद सदस्य द्वारा लगातार करवाए जाए रहे विकास कार्य और सक्रियता की सभी ग्रामीणजन तारीफ कर रहे है*