बारिश के बावजूद उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़
चादरपोशी कर मांगी मुल्क व रियासत में खुशहाली की दुआएं
खुशनुमा माहौल में मनाया गया हज़रत दानी दातार सरकार का उर्स
बालोद:–छत्तीसगढ़ प्रदेश के धमतरी जिले के सिहावा से दो किलोमीटर दूर ग्राम पईकभाटा दानीबांधा में हजरत दानी दातार सरकार रहमतुल्लाह अलैह का मोहर्रम उल हराम की 12 तारीख, ब-मुताबिक 8 जुलाई 2025 को सालाना उर्सपाक मनाया गया। इस मौके पर सभी मजहब व अकाइद के लोगों ने दरगाह पर चादरपोशी कर मुल्क, रियासत व शहर की खुशहाली, तरक्की व भाईचारगी के लिए दुआ की गई।
शाम करीब पांच बजे पाईकभांठा से शाही चादर निकली जो शहर का गश्त करते हुए दरगाह शरीफ पहुंची जहां चादर पोशी की रस्म अदा की गई। कुल शरीफ की फातिहा मो आकिब रज़ा डोंगरगढ़ औरसलातो सलाम का नजराना
तौकीर हसन अशरफी बजमे अक़ीदत नातिया ग्रुप रायपुर ने पेश किया।
उर्स कमेटी के सदर नईम खान ने बताया कि उर्स कमेटी की जानिब से आम लंगर व इंतेजामिया कमेटी, नगरी की जानिब से हलीम (खिचड़ा) का एहतेमाम किया गया था जिसका कसीर तादाद में अकीदतमंदों ने फायदा उठाया। उर्स मुबारक में शामिल होने पाईक भांठा, सिहावा, नगरी, मैनपुर, धमतरी, बालोद, कांकेर, केशकाल, जगदलपुर, बस्तर, देवभोग, गरियाबंद, राजिम, छुरा, दुर्ग, आरंग, समेत प्रदेश के दीगर शहर के अक़ीदतमंद हाजिर हुए |
उर्स कमेटी की जानिब से यह उर्स धूमधाम से मनाया जाता है! इस उर्स में सभी एक साथ मिलजुल कर सद्भाव पूर्ण वातावरण में बड़े खुशी भरे माहौल में उर्स मनाने की परंपरा यहाँ रही है! और यह विगत 30 सालों से मनाया जा रहा है!
दिलचस्प नजारा है,यह भी रहता है कि यहां बाबा के चाहने वालों के द्वारा बैंड बाजो, धमाल के साथ चादर निकाली जाती है, जो शहर का गस्त करते हुए, मज़ारे अकदस पहुंचती है और चादरपोशी की रश्म अदायगी की जाती है!
और उर्स मे जगह-जगह लंगर खीर, हलवा ज़ियारीनो को तक्सीम किये जाते हैं |
मज़ार में कुल की फातिहा दोपहर 4:10 को शुरू होती है इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा जाता है और अक़ीदत मंद चादर पेश करते हैं |
उर्स कमेटी के अध्यक्ष नईम खान, उपाध्यक्ष हातिम अली, सचिव फिरोज खान, खजाँची जुनैद खान, मूसा अली, करीम खान, मो मुकिम मेमन, बसीर अली, सुल्तान खान, हनीफ अली तस्लीम अली, वहाब खान, अयूब खान, अख्तर खान, गुलाम खान, जाकीर अली, इकराम खान,इन सभी ने उर्स को कामयाब बनाने में सभी जूटे रहे |
तौकीर हसन अशरफी बजमे अक़ीदत नातिया ग्रुप मौदहापारा रायपुर की टीम ने सरकार के आस्ताने पर खीराजे अक़ीदत पेश कर कलाम पेश किये।