पीलीभीत (उत्तर प्रदेश): शहर के एक निजी अस्पताल में एक युवती का नहाते समय वीडियो बनाने की कोशिश करने वाला युवक रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांधी स्टेडियम मार्ग स्थित नर्सिंग होम में हुई, जहां युवती अपनी मां की देखभाल के लिए आई थी।
युवती जब अस्पताल के बाथरूम में नहा रही थी, तभी बगल के कमरे के शौचालय से एक दूसरे समुदाय का युवक, जो कथित तौर पर फूड डिलीवरी बॉय है, वहां पहुंचा और मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान युवती की नजर उस पर पड़ गई और उसने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर अस्पताल का गार्ड मौके पर पहुंचा और आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसके बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में गहमागहमी का माहौल बन गया। पुलिस ने आरोपी को कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर आरोपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस हिरासत में महिलाओं को मां-बहन बताते हुए माफी मांगता नजर आ रहा है। युवक ने स्वीकार किया कि उससे गलती हो गई और भविष्य में वह ऐसी हरकत दोबारा नहीं करेगा।