बाबा साहब अम्बेडकर, छत्तीसगढ़ महतारी एवं शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया उन्हें नमन
बालोद,:–विश्व आदिवासी दिवस समारोह के अवसर पर आज जिला मुख्यालय बालोद के इनडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में आदिवासी समाज के लोगों का विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा। समारोह की अध्यक्षता सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री तुकाराम कोर्राम ने किया।समारोह में जनपद अध्यक्ष डौंडी मुकेश कौड़ो, नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अध्यक्ष लाल निमेंद्र सिंह टेकाम, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी,
नगर पालिका बालोद के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, जिला पंचायत संसदीय राधे लाल तारम, जनपद उपाअध्यक्ष डौंडी श्री भोला राम नेताम, गोंडवाना समाज के अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष एवं जनसंपर्क अधिकारी जिला बालोद चंद्रेश ठाकुर, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिला अध्यक्ष प्रो. एच एल मानकर, जिला अध्यक्ष गोंडवाना समाज प्रेमलाल कुंजाम, यू.आर. गंगराले, जनपद सदस्य तुलेश्वर हिचामी, श्अश्वनी नायक, महेश पिस्दा, कृष्ण कुमार ठाकुर, उप संचालक जिला योजना योजना सांख्यिकी अधिकारी एस कुजूर, जनपद सदस्य श्रीमती भगवती उइके सहित अन्य अतिथियों के अलावा विशाल संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
उस अवसर पर आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा परंपरागत आदिवासी नृत्य एवं वाद्य यंत्रों के साथ रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया। नगर भ्रमण के दौरान समाज प्रमुखों के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ,छत्तीसगढ़ महतारी एवं शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। समारोह में आदिवासी संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यकमों की प्रस्तुति दी गई।