बालोद,:—कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि मेें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे की आम जनता को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो सके। कलेक्टर चन्द्रवाल आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों को समीक्षा बैठक में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने अनुविभाग एवं तहसीलवार लंबित राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों तथा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों से उनके न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को अधिकतम 06 माह की अवधि में राजस्व प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विशेष परिस्थिति में 06 माह की अवधि में राजस्व प्रकरणों का निराकरण नही होने पर उनका वाजिब कारण भी उल्लेख की जाए। श्री चन्द्रवाल ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियोें को शासकीय कार्यालयों के लिए भूमि आबंटन जैसे लोक कल्याण से जुड़े प्रकरणों के निराकरण हेतु शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, नामांतरण, खाता विभाजन सहित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को उक्त सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आम नागरिकों को आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनाए जाने में किसी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को लोक सेवा केन्द्र आदि का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को आरबीसी 6/4 के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जिससे की प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान करने में किसी भी प्रकार का विलंब या कठिनाई न हो।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अवैध प्लाॅटिंग की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर पंजीयन कार्यालय में पहुँचकर जमीन रजिस्ट्री कार्य का भी मुआयना करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने वृक्ष कटाई के अनुमति हेतु प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। श्री चन्द्रवाल ने राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सर्पदंश से होने वाले जन हानि को रोकने हेतु अस्पतालों में एंटीवेनम आदि की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने तहसील परिसर को साफ-सुथरा, हरा-भरा एवं व्यवस्थित रखने वाले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करने की भी जानकारी दी।