,, तांदुला रिसोर्ट बनने के बाद पहली बार जिले के पत्रकारों से मुखातिब हुए तांदुला रिसोर्ट के संचालक,, अजय चौहान
बालोद। बालोद के तांदुला डैम में बने द इंपिरियन लेक रिसॉर्ट (तांदुला रिसोर्ट) के संचालक अजय चौहान रिसोर्ट बनने के बाद पहली बार बालोद के पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने तांदुला रिसोर्ट को न केवल अपना सपना बताया, बल्कि कहा कि पूरे देश में बालोद की पहचान बनने लगी है। दूर-दूर से लोग बालोद रिसोर्ट की जानकारी लेते हैं। निश्चित रूप से इस रिसोर्ट के बनने के बाद कई तरह के फायदे जिलेवासियों को मिल रहा हैं। जिला प्रशासन सहित यहां के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, आगे भी हम सब मिलकर इसका विकास करेंगे और बालोद का नाम रोशन करेंगे
बालोद में चौहान ग्रुप द्वारा तैयार किए गए द एंपीरियन लेक रिसॉर्ट (तांदुला रिसोर्ट) में पत्रकारों से चर्चा के दौरान रिसोर्ट के संचालक व प्रसिद्ध बिल्डर, चौहान ग्रुप के प्रमुख अजय चौहान ने अनेक जानकारियां दी। बालोद में रिसोर्ट बनाने के पीछे की बातों को बताते हुए कहा कि बालोद से मेरा पुराना नाता है। मेरे व्यवसाय की शुरुआत भी बालोद जिले से हुई सन 1989 90 में मैं व्यवसाय के सिलसिले में भिलाई से बालोद स्कूटर में आता था और जब जिला प्रशासन द्वारा बालोद के तांदुला डैम में रिसोर्ट बनाने का टेंडर निकला तो मुझे लगा कि बालोद ने मुझे जो दिया है उसे लौटने का इससे अच्छा अवसर नहीं आएगा और फिर मैंने इसमें रुचि ली। मुझे बड़ी खुशी है कि बालोद में एक ऐसा रिसोर्ट चौहान ग्रुप के द्वारा तैयार किया गया है, जो पूरे प्रदेश में कहीं नहीं है। इस रिसोर्ट से बालोद जिले को एक नई पहचान तो मिली ही है, साथ ही आसपास के लोगों को रोजगार भी मिला है। यहां काम करने वाले लोग आसपास के गांव के ही हैं।
अजय चौहान ने बताया कि इस रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं,ताकि यह एक पूर्ण रूप से पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित हो सके। बहुत ही सादगी पूर्ण अंदाज में उन्होंने कहा कि यह रिजॉर्ट बालोद जिले का ही है। यह रिजॉर्ट साफ सुथरा रहे, निरंतर विकास करता रहे इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है। भिलाई से अजय चौहान के साथ पहुंचे भिलाई नगर निगम के पूर्व सभापति व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र अरोरा ने कहा कि तांदुला रिसोर्ट में आगे और लोगों को सुविधा देने की सोच इस रिसोर्ट के संचालक अजय चौहान की है। उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में हेलीकॉप्टर भी आएगा, जिसमें बहुत कम शुल्क में बालोद जिले वासियों को हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी तो यह योजना है कि बड़े शहरों की तर्ज पर हेलीकॉप्टर में शादियां भी हो।
*सरकारी स्कूल की परिस्थितियों से अवगत हूं*
चर्चा में सरकारी स्कूलों के बच्चों को निशुल्क वाटर पार्क की सुविधा देने के बारे में अजय चौहान ने कहा कि सरकारी स्कूलों की परिस्थितियों से मैं अवगत हूं। बहुत गरीब परिस्थिति के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। कई बच्चों का तो वाटर पार्क एक सपना ही रह सकता है। इसी को देखते हुए हमने यह तय किया कि बालोद जिले के सरकारी स्कूलों के छठवीं से 12 वीं तक के बच्चों को निशुल्क वाटर पार्क की सुविधा देंगे, ताकि उन बच्चों का भी सपना पूरा हो सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी व स्कूलों के प्रमुखों से चर्चा हो चुकी है। सब लोगों ने इस पहल का स्वागत भी किया है।*सर्व सुविधा युक्त बनाने की कोशिश*
अजय चौहान ने बताया कि इस रिसोर्ट को जब हमने शुरू किया था, तो यह बिल्कुल भी तय नहीं था, कि किस तरह की सुविधा हम दे पाएंगे, लेकिन जैसे-जैसे यह काम आगे बढ़ता गया मन में लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देने का ख्याल आया और आज यह रिजॉर्ट सर्व सुविधा युक्त बन चुका है। लोगों के रुकने के लिए कॉटेज भी हैं, बोटिंग की सुविधा भी है। बच्चों के लिए बाइक राइड भी है और अब वाटर पार्क भी शुरू हो चुका है,आगे शादी विवाह के लिए यहां उपयुक्त जगह मिल सके ऐसी तैयारी चल रही है। मुझे लगता है कि जिले में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ेगी। लगातार हम बालोदवासियों से संपर्क में रहते हैं,कि और किस तरह की सुविधा दी जाए। हमारी कोशिश है, कि यहां आने वाले पर्यटकों को गोवा जैसा आनंद मिले। उन्होंने कहा उनकी सोच हैं कि तांदुला रिसोर्ट में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य जगहों से भी पर्यटक आए और उन्हें घर जैसा वातावरण यहां पर मिलेगा। उन्होंने कहा पहले रिसॉर्ट सिर्फ़ अमीर लोगों के लिए ही होते थे, लेकिन यहां आम आदमी भी रिसॉर्ट में रुक रहे हैं।