बालोदः शहर बालोद से काफिला उमरा करने के लिए सऊदी अरब मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ । शहरवासियों ने जामा मस्जिद बालोद से नारैय तकबीर, दरूद शरीफ का विद्र करते हुए, मक्का मदीना के लिए रूख़सती की गई ।
शहर के जनाब अफ़ज़ल रिज़वी, व उनकी अहिल्या,, फैज़ान रज़ा व उनकी अहिल्या,, जहीर कुरैशी,आफ़ताब खान, अजहरुद्दीन कुरैशी,व उनकी हमशीरह,सय्यद नदीम, ये सभी अपने उमरा के सफर के लिए निकल गए। शहर वासीयों ने इन सभी ज़्यारीन को एक खुशनुमा माहौल में उन्हें रुखसती दी, और सभी लोग अपने शहर के अमनोअमान, तरक्की, व अपने लिए दुआवों के लिए कहा। और ज़्यारीन लोग भी उनके सफर को आसान व उमरा के अराकान को पूरा करने व अपने सेहतो आवरी के लिए दुआ करने की आवाम से इल्तेजा की। ज़्यारिनो का शहरवासी व उनके रिश्तेदार दोस्त अहबाब सभी इस्तेकबाल किये|
शहर के ये ज़्यारीन रायपुर से मुंबई के लिए रवाना हुए जहाँ वे 8सितम्बर को सऊदी अरब के मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे!
जामा मस्जिद बालोद में मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाफिज शकील चिश्ती ने उनके सफर को आसान व मुल्क में अमनो अमान, तरक्की के लिए दुआ की ,व मुस्लिम जमात के लोग हाजीर रहे!