बालोद :—ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के जानिब से हर साल की तरह इस साल भी थैलेसीमिया पीड़ित मासुम बच्चों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में महिलाओं और पुरुषों ने अपनी खिदमत ए खल्क के तहत रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया जिसमें 68 युनिट ब्लड डोनेट किया ।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक मुहिम के तहत जितने भी ब्लड डोनेट किए उन सभी को फाउंडेशन के तरफ से प्रमाण पत्र और हेलमेट उपहार स्वरूप दिया गया।आज के दौर में कहीं न कहीं दुर्घटनाएं होती है और बिना हेलमेट के चलते अधिकांशतःसर में गंभीर रूप से चोट पहुंचती है इसी सुरक्षा को लेकर फाउंडेशन ने उपहार स्वरूप हेलमेट दिया।
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में दुर्ग संभाग अध्यक्ष हाजी जाहिद अहमद, बालोद जिला संरक्षक हाजी सलीम तिगाला,जमील बख़्श,इस्माइल खान, अरमान अंसारी, जिला सचिव रहीम मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष वकार कुरैशी, जिला सह सचिव बशीर खान, मेंबर हकीम ताज, इरशाद, रिजवान कुरैशी, समीर मनिहार,हसनात सिद्दीकी,हमसिरा ग्रुप बालोद जिला अध्यक्ष हसीना बेगम, मेंबर रशीदा बेगम, नूरी शबाना, शहनाज़ बानो,रोशन आरा,वाजिदा बेगम का योगदान और मुस्लिम जमात का पूरा सहयोग मिला।