अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दोनों का एक्शन अवतार लोगों को नजर आएगा। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के लीड एक्टर्स ने खुद रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।बॉलीवुड में इन दिनों एक्शन फिल्मों का जोर है। धांसू एक्शन और किलर डायलॉग वाली फिल्में लोगों का दिल जीत रही हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी एक्शन का डबल डोज लेकर आने वाली है। फिल्म को लेकर काफी बातें हो रही हैं। फिल्म की रिलीज डेट का अब ऐलान हो गया है। फिल्म के लीड एक्टर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ऐसे में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी।