सरकार गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर
जनसम्पर्क विभाग बालोद द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी
छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं जिले के लाभार्थियों की फोटो को किया गया प्रदर्शित
बालोद, :—मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा ’सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’ थीम पर जिला मुख्यालय बालोद के कला केंद्र परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में शासन के 01 वर्ष पूर्ण होने पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों और जिले में उक्त योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों की फोटो को प्रदर्शित किया गया। उक्त प्रदर्शनी को जिले के आम नागरिकों, राहगीरों ने नजदीक से देखा और उसका अवलोकन किया। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों द्वारा आगन्तुकों को विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी भी प्रदान की गई। जनसपंर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में श्रीरामलला दर्शन योजना, तेंदुपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक दर में हुई बढ़ोतरी, महतारी वंदन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, धान खरीदी महाभियान, स्वच्छ भारत मिशन, लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, धान बोनस, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, जल जीवन मिशन, कृषक उन्नति योजना, हाईटेक लाईब्रेरी की सौगात, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में आज बड़ी संख्या में लोग पहुँचे और उन्होंने शासन की 01 वर्ष की उपलब्धियों को करीब से अवलोकन किया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग बालोद के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।