नए साल में पर्यटकों का स्वागत करने तांदुला रिसॉर्ट तैयार
,,,31 दिसंबर को शाम यहां होंगे विशेष आयोजन
,,, कॉटेज से बोटिंग व वाटर पार्क तक आने पहुंची विशेष गाड़ी
बालोद :– स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी हो गई है। बच्चे अपनेपलकों के साथ घूमने फिरने का प्रोग्राम बना लिए हैं। इसके साथ ही वर्तमान साल की विदाई और नए साल का स्वागत करने के लिए भी जगह-जगह तैयारी शुरू हो गई है। खास तौर पर होटल, रेस्टोरेंट, मंदिरों में इसकी तैयारी चल रही है। नए साल में पर्यटकों का स्वागत करने बालोद के तांदुला डैम स्थित प्रसिद्ध तांदुला रिसोर्ट ने भी अपनी तैयारी कर ली है। यहां 31 दिसंबर को शाम विशेष आयोजन भी किया जा रहा है।शादियों के लिए कॉटेज की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए रिसोर्ट प्रबंधन ने आम लोगों को कई तरह की सुविधाओ में इजाफा किया है।
हैप्पी न्यू ईयर मनाने शहर धीरे-धीरे सज रहा है। लोग भी आपस में चर्चा कर प्रोग्राम तय कर रहे हैं। ऐसे समय में तांदुला डैम में बने तांदुला रिसॉर्ट में भी नए साल में कई सुविधाएं शुरू की जा रही है। रिसोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यहां लगातार शादियों में रिजॉर्ट बुकिंग हो रहे हैं। नवंबर में 4 शादियां यहां हुईं। सभी शादियों में यहां के सभी 43 कॉटेज बुक रहे। कॉटेज से डैम जहां पर बोटिंग होती है तथा जहां वाटर पार्क है या रेस्टोरेंट है वहां तक आने के लिए कॉटेज में रुकने वाले लोगों के लिए विशेष गाड़ी की सुविधा दी गई है, जो बैटरी से चलती है। रिसोर्ट में रुकने वाले लोग इसका लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए टायर ट्रेन की भी सुविधा हम देने जा रहे हैं।
कॉलेज व स्कूली विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट
रिसोर्ट प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि इन दोनों जिले के विभिन्न कॉलेजों या स्कूलों के बच्चों के टूर निकल रहे हैं। इनके लिए रिसोर्ट में छूट की व्यवस्था की गई है। किसी भी स्कूल या कॉलेज के बच्चे जो अपने शिक्षकों के साथ यहां आते हैं तो उन्हें विशेष छूट बोटिंग और वाटर पार्क के लिए दी जाएगी। अभी तक अनेक स्कूलों के बच्चे इसका लाभ ले चुके हैं। यह अभी आगे भी जारी रहेगी।
पहला नव वर्ष इसलिए उत्साह
तांदुला रिसोर्ट को प्रारंभ हुए हालांकि लगभग 2 वर्ष हो गए हैं, लेकिन शुरुआत के एक वर्ष विभिन्न निर्माण में ही बीत गया। रिसोर्ट के लिए सही मायने में पहला नया वर्ष होगा। यही वजह है कि यहां के कर्मचारियों में भी उत्साह है, क्योंकि शीतकालीन छुट्टी में यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुई है। दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं। कर्मचारियों को अनुमान है कि नए साल मनाने यहां काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसी अनुमान के आधार पर रेस्टोरेंट की तैयारी भी की जा रही है। गार्डन में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पार्किंग स्थल की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है ताकि ज्यादा भीड़ होने पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
विधायक कोर्सेवाड़ा ने कहा बालोद के लिए सौभाग्य
सोमवार को यहां पर अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा भी अपने पुराने शिक्षक साथियों व परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने बोटिंग का भी आनंद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तांदुला रिजॉर्ट बालोद के लिए सौभाग्य की बात है। यहां पर जिस तरह से गार्डन और कॉटेज बनाए गए हैं इससे लोगों को मनोरंजन व रुकने की व्यवस्था आसान हो गई है। कॉटेज से वोटिंग तक भी गाड़ी की व्यवस्था है जो बहुत ही अच्छी है। बालोद में रिजॉर्ट खुलने से सामान्य वर्ग के लोग जो रिसोर्ट के लिए बाहर जाते थे उनको यह सुविधा बालोद में ही मिलने लगेगी। यहां का भोजन भी काफी अच्छा है। यहां आने पर एक अलग ही प्राकृतिक आनंद की अनुभूति हुई।
शादियां करने दूर-दूर से आ रहे लोग, बालोद का नाम हो रहा रोशन
तांदुला रिसोर्ट में कई सुविधाओं के चलते बाहर से शादियां करने लोग आ रहे हैं। गोंदिया, नागपुर, रायपुर के लोग यहां आकर धूमधाम के साथ शादी रचा रहे हैं। दोनों पक्षों वर और वधू के परिवारों के रुकने के लिए यहां 43 कॉटेज बनाए गए हैं। यहां आने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के भी भरपूर साधन हैं। यही वजह है कि एक ही जगह पर सारी सुविधाएं मिलने के चलते यह जगह शादी के लिए लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है।
इससे दूर-दूर तक बालोद का नाम भी रोशन हो रहा है।
पर्यटकों की सुविधा व मनोरंजन का ख्याल
तांदुला रिजॉर्ट की देखरेख कर रहे प्रमुख शमशेर बहादुर कांचा ने बताया कि रिजॉर्ट में आने वाले पर्यटकों की सुविधा व मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। खास तौर पर यहां पर बच्चों के मनोरंजन के लिए नए साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। क्रिकेट में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए क्रिकेट नेट की भी सुविधा है। बच्चों के लिए टायर वाली ट्रेन भी लाई गई है। वाटर पार्क में सबसे ज्यादा मनोरंजन बच्चों के लिए ही है। छोटे से लेकर बड़े बच्चे तक वाटर पार्क में मनोरंजन कर सकते हैं। अलग-अलग तरह के बोट की व्यवस्था है, जिसका आनंद लोग परिवार सहित ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि शादी व अन्य फंक्शन के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था दी जा रही है। नवंबर में यहां चार बड़ी शादियां हुई जो बाहर से आए थे, जिसमें सारे कॉटेज बुक रहे। दिसंबर में भी बुकिंग है। उन्होंने बताया कि द इंपीरियन लेक रिजॉर्ट (तंदुला रिसोर्ट) के संचालक अजय चौहान की यही मंसा है कि यहां पर लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, उन्हें सभी तरह की सुविधा मनोरंजन के लिए मिल सके। कांचा ने बताया कि उनकी इच्छा के अनुरूप ही रिसोर्ट को और अधिक संवारा जा रहा है।