बालोद :– छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ( कैबिनेट मंत्री दर्जा ) का बालोद आगमन हुआ । सर्किट हाउस बालोद में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला के नेतृत्व में उनका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया । उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश-उपाध्यक्ष असगर अली एवं प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी फैजान खान का भी आगमन हुआ|
उन्होंने वक़्फ़ की संपत्तियों का निरीक्षण किया । एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश-महामंत्री शाहिद अहमद खान के यहां कार्यक्रम में रहे साथ ही अन्य सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे|
डॉ सलीम राज ने मुस्लिम
अल्पसंख्यक के बारे में कहा कि कांग्रेस ने उनके बीच भय पैदा कर दिया था,की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो उनके साथ ज्यादती होगी लेकिन ऐसा नहीं है |
मोदी की सरकार देख लीजिये डॉ रमनसिंह कि सरकार, विष्णुदेव साय कि सरकार देख लीजिये सभी चाहते कि मुसलमान कि तरक्की करें और वे शिक्षित हो | उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी में मुसलमानों का विश्वास बढा हैं, और आज मुस्लमान भय के वातावरण से मुक्त हैं|
उन्होंने वक्फ संपत्ति के सम्बन्ध में बताया कि वक्फ प्रॉपर्टी का हम निरिक्षण कर रहें है | प्रॉपर्टी का जो किराया नामीनल है,उसे हम शासन कि गाइडलाइन के अनुसार ही किराया निर्धारित हो ऐसा प्रयास कर रहें है |
बोर्ड का उद्देश्य वक्फ प्रॉपर्टी को संरक्षित करने का है,साथ ही हम यह कोशिश कर रहें कि वक्फ बोर्ड वक्फ प्रॉपर्टी के निगरानी के आलावा मुसलमानों के समाजिक स्तर में सुधार हो शिक्षा,स्वास्थ्य का बेहतर से बेहतर सुविधा मिले ऐसा हम प्रयास करेंगें साथ ही जो तलाक़शुदा महिला है, उनके उत्थान के लिये योजना लागू करवाएंगे |
उन्होंने कहा कि वक्फ का नया बिल मुस्लिम समाज के उत्थान के लिये लाया जाएगा|
डॉ सलीम राज ने आमापारा स्थित कब्रिस्तान,ईदगाह स्थित व्यवसायिक काम्प्लेक्स, जामा मस्जिद, सदर रोड स्थित सैय्यद शाह कि दरगाह बालोद क़े वक्फ संपत्ति का निरिक्षण भी किया पश्चात भाजपा कार्यालय बालोद में भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख से भेंट , पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा पवन साहू , वरिष्ठ भाजपा नेता यज्ञदत्त शर्मा से भेंट हुई एवं संगठन के विभिन्न विषयों एवं वक़्फ़ के विषयों पर चर्चा हुई ।
उनके इस दौरे में बालोद भाजपा जिला मंत्री भाजपा शरद ठाकुर ,नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अकबर तिगाला ,जिला-उपाध्यक्ष जावेद तिगाला ,अबरार सिद्दीकी ,एजाज़ खान ,समीर खान ,नदीम बडगुजर ,वसीम तिगाला ,आरिफ तिगाला ,जावेद क़ुरैशी ,अतीक खान ,फिरोज क़ुरैशी ,अज़हरुद्दीन क़ुरैशी ,हाजी सलीम तिगाला ,ताहिर ताज उपस्थित रहे|