श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की कार गुरुवार जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। उनकी गाड़ी अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पीडीपी मीडिया सेल ने बताया कि पीडीपी अध्यक्ष और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के बाल-बाल बच गए।
बता दें कि, महबूबा कश्मीर के खानबल में आग लगने की घटना के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं। लेकिन एक्सीडेंट के बावजूद उन्होंने अपना निर्धारित दौरा जारी रखा। बाद में उन्हें अनंतनाग में देखा गया, जहां उन्होंने सरकार से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर सरकार को प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करनी चाहिए। वन विभाग को उन्हें अपने घरों के पुनर्निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देना चाहिए।”