Atal Setu Inauguration today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 जनवरी को मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) का उद्घाटन करेंगे. 21,200 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु न केवल भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है, बल्कि दुनिया का 12वां सबसे लंबा पुल भी है. ये पुल अद्भुत इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है. जानते हैं इसकी 10 खास बातें…
बाइक, ऑटो और ज्यादा भारी वाहनों की ‘नो एंट्री’
1. ये पुल मुंबई और पुणे एक्सप्रेसवे के बीच सफर के समय को काफी कम कर देगा. आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसे क्षेत्रों से भी कनेक्टिविटी देगा.
2. अटल सेतु मुंबई के सेवरी से शुरू होता है और रायगढ़ जिले के उरण तालुका में न्हावा शेवा पर खत्म होता है. इससे मुंबई और नवी मुंबई के बीच की दूरी घटकर सिर्फ 20 मिनट रह जाएगी, जो पहले 2 घंटे में पूरी होती थी.
3. एमटीएचएल छह लेन वाला समुद्री लिंक है, जिसका विस्तार समुद्र में 16.50 किलोमीटर और जमीन पर 5.50 किलोमीटर है. महाराष्ट्र सरकार ने एमटीएचएल पर कारों के लिए टोल के रूप में 250 रुपये (एक ओर का) वसूलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
4. एक यात्री कार से एक ओर का टोल 250 रुपये लिया जाएगा, जबकि वापसी यात्रा के साथ-साथ दैनिक और प्रतिदिन के यात्रियों के लिए शुल्क अलग होगा.
5. कैबिनेट के फैसले के मुताबिक परिचालन शुरू होने के एक साल बाद समीक्षा के बाद इसकी टोल दरें संशोधित की जाएंगी.
6. इसके निर्माण में करीब 500 बोइंग विमानों के वजन और पेरिस के एफिल टॉवर के 17 गुना वजन वाले स्टील का इस्तेमाल किया गया है.
7. रोजाना 70,000 वाहनों के पुल का इस्तेमाल करने की उम्मीद है. आंकड़ा बढ़ या घट भी सकता है.
8. एमटीएचएल पर चार पहिया वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि समुद्री पुल पर बाइक, ऑटोरिक्शा और ट्रैक्टर की अनुमति नहीं होगी.
9. कार, टैक्सी, हल्के वाहन, मिनीबस और टू-एक्सल बस जैसे वाहनों की गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. पुल के चढ़ने और उतरने वाले पॉइंट्स पर स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित रहेगी. मुंबई पुलिस ने कहा है कि गति सीमा पर प्रतिबंध जनता के लिए खतरे, रुकावटों और असुविधा से बचने के लिए लगाया गया है.
10. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मुंबई की ओर जाने वाले मल्टी-एक्सल भारी वाहनों, ट्रकों और बसों को ईस्टर्न फ्रीवे पर एंट्री नहीं मिलेगा. इन वाहनों को आगे की आवाजाही के लिए मुंबई पोर्ट-सिवड़ी निकास (निकास 1सी) का उपयोग करना होगा और कार स्टैंड के पास एमबीपीटी रोड लेना होगा.