रिपोर्टर पवन साहू / मुड़पार में हुए अवैध प्लाटिंग को लेकर सरपंच-सचिव क्यो है खामोश,उठ रहे कई सवाल धमतरी– महानदी से लगे ग्राम मुड़पार रोड पर भू माफियाओं ने अवैध प्लाटिंग कर रखा है। जो आते जाते लोगो को दिखाई दे रहा है। लेकिन ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को क्यों नही दिख रहा, ये एक बड़ा सवाल है। अगर देख भी लिया है तो ग्राम प्रमुख होने के नाते अभी तक प्रशासन को सूचना या फिर शिकायत क्यों नही किया है। समझ से परे है,
राज की बात तो है पर राज क्या है ये पता भी चलना चाहिए। जानकारी मिली है कि जब अवैध प्लाटिंग हो रही थी तो पटवारी छुट्टी पर थी, तो प्रभार पर कौन था और मुख्य रोड पर हो रहे अवैध प्लाटिंग को रोकने का प्रयास पटवारी व्दारा क्यों नहीं किया। ये भी एक बड़ा सवाल है। अब देखना है कि क्या अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के लिए गांव के सरपंच-सचिव और पटवारी सामने आते है कि नही। अगर कार्रवाई भी होता है तो कितने दिनों के लिए। अब ये आने वाला वक्त ही बतायेगा।