नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है. पीएम मोदी ने अपने ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है. मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं. मैं एक अलग ही भाव-भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं. मेरे लिए अभिव्यक्ति का नहीं, अनुभूति का अवसर है. चाहते हुए भी इसकी गहनता, व्यापकता और तीव्रता को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं. आप भी मेरी स्थिति को समझ सकते हैं.”
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त
अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान 16 जनवरी को शुरू होगा. वाराणसी के वैदिक विद्वान लक्ष्मी कांत दीक्षित 22 जनवरी को राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. मध्याह्न काल में मृगशिरा नक्षत्र में 84 सेकेंड के मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी रामलला के विग्रह की आंखों में बंधी पट्टी यानी दिव्य दृष्टि खोलने के बाद काजल व टीका लगाने के साथ-साथ भगवान रामलला की महाआरती करेंगे.
ढाई करोड़ लोगों को राम मंदिर दर्शन कराने की योजना
देश भर में बूथ स्तर पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण करने की BJP ने योजना बनाई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर राम रामलला प्राण प्रतिष्ठा क्रार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घरों में पांच राम ज्योति दीपक जलाने का अनुरोध किया है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश से ढाई करोड़ लोगों को अप्रैल महीने तक राम मंदिर दर्शन कराने की योजना है. इसमें हर लोकसभा से कम से कम पांच हजार लोगों को राम मंदिर का दर्शन कराने की है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद विभिन्न राज्यों से अयोध्या स्पेशल ट्रेन चलेगी. दर्शन करने वाले लोग वापस जा कर राम मंदिर की अपने गांव में चर्चा करेंगे.प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. भारत और विदेश से कई वीवीआईपी मेहमानों को अयोध्या में इस शुभ अवसर में भाग लेने के लिए निमंत्रण मिला है.