झारखंड : पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को झारखंड के विभिन्न जिलों से सैकड़ों लोग रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे। दूर-दराज से आये लोग गुरुजी की अंतिम स्मृतियों को नमन करते हुये भावुक दिखे। कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने CM हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस कठिन समय में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा का अद्वितीय उदाहरण रहा है। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया और हमेशा झारखंड के हक और अधिकार के लिए संघर्षरत रहे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री/विधायक, गणमान्य नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल थे। सबकी आंखों में गुरुजी के प्रति सम्मान और लगाव साफ झलक रहा था। लोगों ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जनसेवा के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।