झारखंड
रामगढ़ : समाजवादी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी और उनके संघी साथियों का मुकाबला करना है। आनेवाले दिनों में इंडिया गठबंधन ऐसी ताकतों को देश से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उक्त बातें अखिलेश यादव ने आज यानी मंगलवार को रामगढ़ के चितरपुर स्थित कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहज़ादा अनवर के कार्यालय में कही।
बता दें कि अखिलेश यादव दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने CM हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) पहुंचे थे। शिबू सोरेन के श्रद्धांजलि देने के बाद लौटने के क्रम में सपा प्रमुख चितरपुर में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहज़ादा अनवर के कार्यालय में रुके। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही।