नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयोजक पद ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि संयोजक बनने की उनकी इच्छा नहीं है।
दरअसल, इंडिया गठबंधन की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की गई। वहीं खड़गे को बड़ी जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान नीतीश कुमार ने सलाह दी कि कांग्रेस में से किसी को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
जल्द ही सीट बंटवारे पर लेंगे फैसला शरद पवार
बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम सभी जल्द ही सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि गठबंधन का नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे को करना चाहिए। इस पर सभी सहमत हुए। वहीं योजना बनाने के लिए एक समिति भी बनाई है। सभी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन उनकी राय है कि जो पहले से ही प्रभारी है, उसे बने रहना चाहिए।
सीट बंटवारे पर सकारात्मक बातचीत : खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि, सीट बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है, इससे सभी खुश है। मैंने राहुल गांधी के साथ सभी इंडिया दलों को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
बता दें कि पिछली बैठक में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात कही थी। लेकिन सभी दलों ने गठबंधन नेतृत्व की जिम्मेदारी खड़गे को दी है। इसे पीएम की रेस में एक पड़ाव माना जा रहा है। आने वाले समय में पीएम फेस को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।
बैठक में 10 पार्टियों के नेता हुए शामिल
विपक्षी गठबंधन की बैठक में 10 पार्टियों के नेता शामिल हुए। बैठक में शरद पवार,राहुल गांधी, डी राजा, मल्लिकार्जुन खड़गे, नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, उमर अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी, लालू यादव-तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे बैठक में शामिल नहीं हुए।