महासमुंद। छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने 8 किलो सोना जब्त की है, जिसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए आकी गई है। सोने के साथ तस्करों को भी पकड़ा है। वहीं तस्करी में उपयोग की गई दो कार की भी जब्ती की गई। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी राजेश कुकरेजा ने किया है।
एसपी ने बताया कि जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी दौरान शनिवार को (13 जनवरी) को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। तभी बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक हुण्डई क्रेटा कार तेज रफ्तार से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया।
पूछताछ में तीनों संदेहियों ने नहीं दिया जवाब
कार में 3 व्यक्ति सवार थे। तीनों संदिग्धों से पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं दे पाए। इसी दौरान संदेहियों के अन्य साथी लाल रंग का हुण्डई आई-20 कार में आए। कार में दो लोग बैठे थे। वाहन को रोका गया व पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पिछले सीट के सामने एक चैंबर मिला, जिसे उक्त वाहन चालक से खोलवाया गया। पिले रंग के थैला के अंदर चार पैकेट मिला। पैकेट के संबंध में पूछताछ करने पर सोने का पैकेट होना बताए। पुलिस की टीम के द्वारा थैला के अंदर चार पैकेटों खोलकर देखने पर कुल 8 किग्रा सोना (कीमत 4 करोड़ 76 लाख रुपए 86 हजार 400 रुपए) जब्त की गई।
वैध दस्तावेज व कागजात पेश करने संदेहियों को नोटिस
पुलिस की टीम ने सोने का बिस्कटी एवं सोने का पत्ती के संबंध में वैध दस्तावेज व कागजात पेश करने संदेहियों को नोटिस दिया है। संदेहियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया।