नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 17’ के वीकेंड के वार का हर कोई काफी समय से इंतजार कर रहा है. हालांकि, सलमान के फैंस के लिए थोड़ी निराशा हो सकती हैं क्योंकि इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान नहीं दिखाई देंगे बल्कि उनकी जगह करण जौहर शो को होस्ट करते दिखाई देंगे. करण के अलावा शो में भारती और हर्ष लिंबाचिया भी दिखाई देने वाले हैं. दोनों कंटेस्टेंट के साथ काफी मस्ती करने वाले हैं.
वहीं इस एपिसोड की बात करें तो इसमें करण जौहर विक्की कौशल और ईशा मालवीय को काफी फटकार लगाते दिखाई देंगे. विक्की कौशल को अंकिता के कारण सुनाएंगे वहीं ईशा मालवीय को मुनव्वर फारुकी के कारण डांट लगाएंगे. आइए बताते हैं कि शो के प्रोमो में आखिर क्या-क्या दिखाया गया.
करण जौहर ने विक्की की लगाई फटकार
‘बिग बॉस 17’ के प्रोमो में करण जौहर फैमिली वीक के बारे में बात करते हैं. जहां वह विक्की को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि ‘जब आपकी मां आकर अंकिता से सवाल पूछती हैं, तब एक पति होने के नाते आपको उनके पीछे खड़े होना चाहिए. जब कुछ कहा सुनी बातें होती हैं और जब बड़े हैं… बुजुर्ग हैं. आदर मैं उनका करता हूँ. मैंने फिल्म भी बनाई है लेकिन मैं छाती ठोककर ये बात कहना चाहूंगा कि बड़े हैं बुजुर्ग हैं। लेकिन उनसे भी गलतियां हो सकती हैं. दिल तोड़ने का हक उनको भी नहीं है. याद है उस रात आधा-पौना घंटा, अंकिता आपको और आपकी मां को सिर्फ सॉरी बोल रही थी। और आप बोल रहे थे कि ठीक है. हम हैं एक दूसरे के लिए. आपने अंकिता से एक बार नहीं पूछा कि क्या हो गया. इतनी सॉरी क्यों बोल रही हो?’
ईशा पर भी बरसें करण जौहर
वहीं, करण जौहर ने ईशा मालवीय पर बरसते हुए कहते हैं कि, ‘जैसे मुनव्वर की सारी बातें पब्लिक फोरम में डिस्कस होनी चाहिए तो ईशा की भी सारी बातें बाहर आनी चाहिए.’ इसको सुनते ही ईशा कहती हैं कि वह इस बारे में डिस्कस नहीं करना चाहती हैं. फिर करण बोलते हैं कि ‘आप अपने बारे में बात नहीं करना चाहती हैं लेकिन दूसरों पर कीचड़ उछालना आपको अच्छा लगता है? क्या ये डबल स्टैंडर्ड नहीं है? ये एकदम आपके डबल स्टैंडर्ड हैं.’ यह सुनते ही ईशा का मुंह बन जाता है.