केपटाउन। इजयराल के समर्थन में बयान देना युवा क्रिकेटर को महंगा पड़ गया। क्रिकेट बोर्ड ने विरोध के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया। खिलाड़ी का नाम डेविड टीगर हैं। वह दक्षिण अफ्रीका का युवा क्रिकेटर हैं।
गौरतलब है कि आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 दक्षिण अफ्रीका में 19 जनवरी से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा।
लेकिन इस टूर्नामेंट के पहले ही विश्व कप में बवाल मच गया। टीगर के बयान के चलते फिलिस्तीन समर्थकों का ग्रुप विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है।
अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने डेविड टीगर को अंडर-19 टीम की कप्तानी से चलता कर दिया। टीगर बतौर खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी टीम में बने रहेंगे। सीएसए ने कहा कि समय पर नए कप्तान का ऐलान किया जाएगा। बता दें कि टीगर को पिछले साल दिसंबर में कप्तान बनाया था।
आखिर डेविड टीगर ने क्या बयान दिया था
22 अक्टूबर 2023 में डेविड टीगर को राइजिंग स्टार चुना गया। यह पुरस्कार ABSA यहूदी अचीवर पुरस्कार समारोह में दिया गया। इसमें टीगर ने कहा था कि ‘हां, मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और मैं राइजिंग स्टार हूं। लेकिन सच्चे राइजिंग स्टार्स इजराइल के युवा सैनिक हैं। इसलिए मैं यह पुरस्कार इजराइल और उसके लिए लड़ने वाले हर एक सैनिक को समर्पित करना चाहता हूं।’