झारखंड
चतरा : जिला पुलिस ने एक बड़ी कारवाई करते हुए टीएसपीसी नक्सली संगठन के वांछित नक्सली जमादार गंझू उर्फ पहाड़ी गंझू को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कारवाई पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में गठित छापामारी दल द्वारा की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि जमादार गंझू, जो टीएसपीसी के नाम पर लेवी वसूलने और कई आपराधिक मामलों में वांछित है, खामडीह गांव के जंगल क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी दल ने खामडीह जंगल से 27 वर्षीय जमादार गंझू को गिरफ्तार किया। वह लावालौंग थाना के कनवातरी, सिलदाग का रहने वाला है। जमादार गंझू के पास से एक देशी कट्टा,तीन देशी राइफल, 92 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, एक सिम,TSPC का पोस्टर और एक वर्दी (कैमोफ्लाज) बरामद हुआ है।अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया, थाना प्रभारी लावालौंग राकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, वाजिद अली, और लावालौंग थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।