धनबाद(निरसा ):मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्पोर्ट्स होस्टल इंटेक बेल के समीप रविवार की शाम चार दोस्तों के साथ स्नान करने पहुंचे खुदिया फाटक निवासी नरहरी राम का शव सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे बाहर निकाल लिया गया। शव के बाहर निकलते ही मौजूद लोगों के आंख नम हो गए। वही मौजूद मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन के निर्देश पर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुट गए।
स्थानीय गोताखोर तापस वैद्यकर ने बताया की लगभग सात घंटे के अथक प्रयास के बाद हमलोगों ने शव को बाहर निकालने में सफलता पा ली है। इस कार्य को संपन्न कराने में मैथन प्रभारी आकृष्ट अमन एवं पुलिस का काफी सहयोग रहा है। मैथन डैम में आये दिन लोग नहाने के क्रम में डूब जाते है।हमलोग सरकार से मांग करते है की मैथन में डूबे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए उपकरण की व्यवस्था कराये, ताकि अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसे जल्दी से बाहर निकाल पाए।
वही मौके पर मौजूद रंजीत महतो एवं मनोज सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा की डीवीसी इसे संजीदगी से लेते हुए इस जगह को डेंजर जोन घोषित करते हुए फैसिंग कराये। ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना को होने से रोका जाय।
मृतक का साथी ने बताया की यह उस परिवार के लिए बड़ी दुखदायी है। जिसका एक दो माह में ही इसीएल में पिता के जगह पर नौकरी लगना था।लेकिन दुर्भाग्य आज इस दुनिया में नहीं हैं।