शाहिद और कृति जल्द ही पर्दें पर एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की फिल्म का फर्स्ट पोस्टर काफी समय पहले ही रिवील किया जा चुका है, जिसके बाद से ही फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्सािइटेड हैं। वहीं अब हाल ही में शाहिद-कृति की फिल्म के नाम के साथ साथ इसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है।बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की जोड़ी पहली बार फिल्म में साथ नजर आने वाली है। दोनों एक रोमांटिक मूवी में रोमांस करते हुए दिखने वाले हैं। बीते साल 9 अप्रैल 2023 को शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी और कृति सेनन की इस रोमांटिक फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था। जिसमें शाहिद और कृति बाइक पर बैठे हुए एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे थे। हालांकि इस दौरान सिर्फ फिल्म का फर्स्ट लुक ही रिविल किया गया था, फिल्म के नाम का एलान नहीं किया गया था। ऐसे में फैंस लंबे समय से शाहिद और कृति की फिल्म का नाम जनाने के लिए एक्साइडेट नजर आ रहे हैं। वहीं अब फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए शाहिद और कृति ने अपनी फिल्म का नाम रिवील कर दिया है, इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।