ईशान किशन और श्रेयस अय्यर अफगानिस्तान के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं, इसका खुलासा मुकाबले से एक दिन पहले राहुल द्रविड़ ने कर ही दिया।Rahul Dravid PC India vs Afghanistan T20I Series : भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेल जाएगा। मैच से एक दिन पहले जब टीम मोहाली में थी तो मीडिया से बात करने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ आए। सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर इस सीरीज में क्यों नहीं खेल रहे हैं। टीम के ऐलान के बाद से लेकर अब तक मीडिया में कई कयास लगाए गए, लेकिन अब खुद हेड कोच ने साफ कर दिया है कि ईशान और श्रेयस अय्यर इस सीरीज में क्यों नहीं खेल रहे हैं।