…. पत्रकार वार्ता में समाज प्रमुखों ने दी जानकारी, प्रदेश अध्यक्ष सांसद विजय बघेल होंगे मुख्य अतिथि
बालोद:–छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि समाज जिला बालोद के गठन के पश्चात एक दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। कूर्मि भवन बालोद में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षेत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समाज का जिला स्तरीय गठन के पश्चात सभी छह तहसीलों में भी कार्यकारिणी गठन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी सहित तहसील पदाधिकरियों को भी इस अवसर पर शपथ दिलाई जाएगी।
पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के जिला बालोद अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, संरक्षक गण बृजेश चंद्राकर, उगन देशमुख एवं संजय चंद्राकर ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि बालोद जिला में कूर्मि समाज एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रदेश स्तर पर समाज के अध्यक्ष सांसद विजय बघेल हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में जिला पदाधिकारियों के गठन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल ने बालोद जिला अध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र देशमुख को नेतृत्व सौंपा है। उन्हीं के निर्देश पर तहसीली कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। सभी पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह 1 दिसंबर को कुर्मी भवन बालोद में रखा गया है इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विजय बघेल मौजूद रहेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कूर्मि क्षत्रिय समाज तारा चंद्राकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कूर्मि क्षत्रिय समाज योगेश्वर देशमुख उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा संरक्षक बृजेश चंद्राकर छगन देशमुख एवं संजय चंद्राकर भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, महामंत्री चेमन देशमुख सहित उपाध्यक्ष, सचिव, तहसील अध्यक्ष, सचिव व समस्त कार्यकारणी का शपथ ग्रहण होगा। सुरेंद्र देशमुख ने बताया कि आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के प्रत्येक गांव में निवासरत समाज के लोगों को तहसील इकाई के माध्यम से जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम में भी काफी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला बालोद के गठन के बाद समाज के युवाओं सहित सभी वर्गों में बहुत ही उत्साह है। तहसीलों में गठित कार्यकारिणी में युवा, महिला व समाज के वरिष्ठ लोगों को स्थान दिया गया है।
ये पदाधिकारी लेंगे शपथ
वरिष्ट उपाध्यक्ष तेज राम देशमुख, आर के वर्मा राजेश चंद्राकर, कृष्ण कुमार वर्मा,महासचिव चेमन देशमुख, उपाध्यक्ष, टीकम पिपरिया, पुष्पेंद्र चंद्राकर, ललित चंद्राकर, ठाकुर राम चंद्राकर, के के राजू चंद्राकर, पूर्णानंद बेलचंदन, रोशन अमृत, कुलेश्वर अमृत, मनीष देशमुख, गोविंद चंद्राकर,
जगदीश देशमुख, सचिवालय, वालेश दिल्लीवार, सह सचिव राजीव देशमुख, सचिव डेमेस्वर देशमुख, सह सचिव सुनील बेलचंदन, मंत्री मीनीश देशमुख, उगेश देशमुख, पन्ना चंद्राकर, खिलाड़ीवन वर्मा, ढाकेश चंद्राकर, जिधु देशमुख, रविकांत देशमुख, श्रीकांत वर्मा, विनोद चंद्राकर, मनोज सुकटेल, दानसिंह चंद्राकर, दिलीप देशमुख, मनोज चंद्राकर आदिको सहित तहसील के आदर्श शामील होंगे।