बालोद :– छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला बालोद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कूर्मि भवन बालोद में रविवार को हुआ। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने कहा कि हमारे पुरखा ने हम सबको एक रहने का संदेश दिया है। हमारे समाज के महापुरुषों ने अखंड भारत की कल्पना की थी। आज हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बालोद जिला में जो कार्य हो रहा है यह बधाई का विषय है। यह पहला जिला है जहां गांव गांव के लोगों को जोड़ने का काम हुआ है।
2008 में विशाल रैली के साथ शुरू हुआ यह सामाजिक एकता आज तेज गति से आगे बढ़ रहा है।बालोद का कुर्मी संझा जो ऐतिहासिक था उसे लोग आज भी याद करते हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कूर्मि क्षत्रिय समाज योगेश्वर देशमुख, पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन उपस्थित थे।
आयोजन में जिले के सभी छह तहसीलों के लगभग 200 पदाधिकारियों ने शपथ ली। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख ने देते हुए बताया कि जिले की नई कार्यकारिणी के सभी साथी ऊर्जावान हैं।समाज को आगे ले जाने कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 231 गांवों में कूर्मि समाज के लोग निवास करते हैं।संबोधन की कड़ी में संजय चंद्राकर ने कहा कि समाज के विकास के लिए नई कार्यकारिणी बेहतर कार्य करे इसके लिए शपथ लेने वालों को बधाई। योगेश्वर देशमुख ने कहा कि समाज विकास के लिए हम सभी को भाईचारा के साथ आगे बढ़ना होगा।
प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि समाज को एक रखने का प्रयास हमारे पूर्वजों ने बेहतर ढंग से किया था। आज उनके पद चिन्हों में चलने का अवसर है। सांसद विजय बघेल इस क्षेत्र में लगातार कर रहे हैं। हमें राजनीति के क्षेत्र में मजबूत होना होगा कार्यक्रम का संचालन महामंत्री चेमन देशमुख व कोमल देशमुख ने किया।
इन्होंने ली शपथ
छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के जिला बालोद अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, संरक्षक गण बृजेश चंद्राकर, छगन देशमुख एवं संजय चंद्राकर, वरिष्ट उपाध्यक्ष तेज राम देशमुख, आर के वर्मा, राजेश चंद्राकर, कृष्ण कुमार वर्मा,
महासचिव चेमन देशमुख, तेजराम देशमुख वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आरके वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष टिकेंद्र हरदेल, उपाध्यक्ष, टीकम पिपरिया, पुष्पेंद्र चंद्राकर, ललित चंद्राकर, ठाकुर राम चंद्राकर, के के राजू चंद्राकर, पूर्णानंद बेलचंदन, रोशन अमृत, कुलेश्वर अमृत, मनीष देशमुख, गोविंद चंद्राकर,
जगदीश देशमुख, कोषाध्यक्ष, ढालेश दिल्लीवार, सह कोषाध्यक्ष राजीव देशमुख, सचिव दामेश्वर देशमुख, सहसचिव सुनिल बेलचंदन, मंत्री मीनेष देशमुख, उगेश देशमुख, पन्ना चंद्राकर, खिलावन वर्मा, ढाकेश चंद्राकर, जिधु देशमुख, रविकांत देशमुख, श्रीकांत वर्मा, विनोद चंद्राकर, मनोज सुकतेल, दानसिंह चंद्राकर, दिलीप देशमुख, मनोज चंद्राकर,सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा, मीडिया प्रभारी हरिवंश देशमुख, तिलक देशमुख, अर्जुन्दा तहसील अध्यक्ष ओम देशमुख, सचिव लेमन देशमुख, गुण्डरदेही अध्यक्ष तामेश्वर देशमुख, डौंडीलोहारा अध्यक्ष सुरेश देशमुख, देवरी अध्यक्ष गिरीश चंद्राकर, बालोद अध्यक्ष संतोष देशमुख, डौंडी अध्यक्ष कोमलेंद्र चंद्राकर नें कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा कूर्मि भवन के सामने स्थापित शिवाजी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना करने के बाद आतिशबाजी व पुष्पों की वर्षा कर कार्यक्रम तक स्वागत किया गया।
समाज की बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
इस अवसर पर समाज की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सामूहिक नृत्य ने सभी लोगों का मन मोह लिया।
तेजेश्वनी देशमुख, भूमिका देशमुख, यामिनी देशमुख, युक्ति देशमुख, शिवानी देशमुख, पलक देशमुख एवं चमन देशमुख ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर प्रीति देशमुख (केंद्रीय महिला अध्यक्ष दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज)षडेंद्र देशमुख, वाई के देशमुख, रमेश हरदेल, भूपेंद्र दिल्लीवार, योगेंद्र देशमुख, आशीष दिल्लीवार, गामन सुकतेल, देवेंद्र हरमुख, चिंतामणि देशमुख, भुधर देशमुख, तारेंद्र कुमार देशमुख, गंगेश देशमुख, नीरदवरण देशमुख, डी एस देशमुख, तेजराम देशमुख, राधा देशमुख, , मनोज सुकतेल, ललित हरदेल, कोमल देशमुख, छत्रपाल देशमुख, मोहित देशमुख, हलधर देशमुख, पूर्णिमा देशमुख, भीमा देशमुख, गोमती देशमुख, अमीन देशमुख, त्रिवेणी देशमुख, यशोदा देशमुख, पूर्णिमा देशमुख, तमेश्वर देशमुख, रमेश हरदेल आदि मौजूद रहे।