बालोद -बालोद जिला स्थित घरोंदा जहां 25अनाथ एवम मानसिक रूप से विकलांग लड़कियां रहती हैं की देख रेख एवम परवरिश शासन स्तर पर की जा रही है। इन अनाथ बच्चों को भी स्नेह ,प्यार की दरकार होती है ।इस बात को समझने वाले कई लोग समय समय पर उनके निवास घरोंदा में जाकर उनकी जरूरत की समान ,खाने पीने की वस्तुएं ले जाकर देते है। इससे उनकी प्रशन्नता बढ़ती है। उनकी खुशी देखकर वहां सहयोग के लिए आये लोगों को भी आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। रूपचंद गोलछा एवम उनके परिजनों ने सभी के लिए कपड़े फल आदि सामग्री का वितरण कर इस अनुभूति को साझा किया।।
उन्होंने बताया कि वहां पहुचने पर बच्चों ने अभिवादन किया,सामग्री मिलने पर धन्यवाद दिया,गाना गाकर सुनाए। वहां उनसे मिलने पर ऎसा महसूस होता है किउन्हें सामग्री के साथ ही संवेदना की भी आवश्यकता होती है क्योंकि वे हमेशा चारदीवारी में रहते है।प्रेमपूर्ण व्यवहार पाकर वे अत्यंत खुश दिखाई देते है।।
इस अवसर पर स्वरूपगोलछा , राजकुमार गोलछा प्रमोद गोलछा ,रिंकू गोलछा, गौरवगोलछा,प्रदीप चोपड़ा ,दीपक मित्तल, अखिल साहू, सरिता गोलछा,सुनीता गोलछा,सोनल गोलछा उपस्थित थे।