बालोद- :–नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से बालोद नगर पालिका के प्रभारी वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन आज बैठक लेने बालोद पहुँचे सर्वप्रथम वह गंगा मैय्या मंदिर पहुँचकर माँ गंगा मैय्या का आशिर्वाद लिया । भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा के नेतृत्व में रिकेश सेन के बालोद प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओ द्वारा घड़ी चौक बालोद में उनका बाजे गाजे व नारे बाजी के साथ जमकर स्वागत किया वहाँ से कार्यकर्तओं के साथ पैदल रैली के माध्यम संजारी क्लब स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए कुर्मी भवन बैठक लेने पहुचे सर्वप्रथम बैठक की शुरुवात भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,प.दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पूजा की गयी ।
नगरीय निकाय चुनाव बालोद के प्रभारी वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में नगरीय निकाय चुनाव होना है आप सभी कमर कस लीजिए इस बार हमें किसी भी स्थिति में बालोद की नगर पालिका की शीट को और पूरे के पूरे 20 वार्डो को जितना है, उन्होंने अपना अनुभव भी कार्यकर्ताओ से साझा किया और बताया कि कैसे वो हर बार जहाँ से चुनाव लड़े वहां से जीते, उन्होंने बताया कि आप हमेशा जनता के सुख दुख तकलीफ में उनके साथ खड़े रहिये आपको चुनाव जीतने से कोई नही रोक सकता है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने कहा कि हमे इस बार बालोद पालिका में कमल खिलाना है, अनेक दावेदार है, दावेदारी करने का अधिकार सबको है | पर पार्टी जिसके नाम पर मुहर लगाकर प्रत्याशी जिसे भी बनाये आप सबको मिलकर एक साथ दमदारी से चुनाव लड़ना है और भाजपा का कमल खिलाना है ।
भाजपा नेता राकेश यादव ने बताया कि भाजपा के 2023 के प्रत्याशी के नाते शुक्रगुजार हूं| शहर की जनता का जो मुझे पालिका क्षेत्र में अच्छा लीड दिलवाया, साथ ही कहा पार्षद -अध्यक्ष का चुनाव कौन लड़ेगा वो गौण है| हमे कमल फूल के लिए काम करना है बताया कि भाजपा को पालिका में जिताओ विकास कार्यो की कमी नही होगी बताया कि हमने अभी 4 करोड़ का कार्य बालोद पालिका क्षेत्र हमने लाया है आगे भी लाएंगे ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने कहां की हमें ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है बालोद नगर पालिका में अगर भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनता है तो आने वाले समय में बालोद विकसित शहर में गिना जाएगा क्योंकि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और यह ट्राइबल इंजन की सरकार बनाने के जवाब दे रही है |
बैठक का संचालन मंडल महामंत्री नरेंद्र सोनवानी ने किया आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री संतोष कौशिक ने किया ।
इस बैठक में वैशाली नगर विधायक चुनाव प्रभारी रिकेश सेन ,भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ,निर्वित्तमान जिलाध्यक्ष पवन साहू ,बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश यादव ,अल्पसंख्यक प्रदेश महामंत्री शाहिद खान ,पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वय कमलेश सोनी व सुरेश निर्मलकर ,मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा भाजपा नेत्री प्रतिभा चौधरी ,जिला मंत्री शरद ठाकुर,अम्बिका यादव ,पालक ठाकुर ,रमन टुवानी,सुरेन्द्र देशमुख ,महामंत्री संतोष कौशिक, नरेन्द्र सोनवानी,पार्षद राजू पटेल ,रवि प्रकाश पाण्डेय ,अकबर तिगाला,रमेश मालेकर ,कमल पंपालिया,हितेश्वरी कौशिक ,बंटी बाफना,अजय बाफना,ग्रिजेश गुप्ता,महेश पाठक,समीर खान,पार्षद,सुनील जैन,रौनक कत्याल,छबि सार्वा,प्रीति देशमुख,नीतू सोनवानी,राज सोनी,कमलेश गौतम,राजेन्द्र कानेकर,मन्नी माधवानी,राहुल साहू,राहुल सोनी,संजय शर्मा,आशुतोष कौशिक,रजत जैन,अभिन्न यादव,प्रशांत चोरड़िया,घासु राम गंधर्व,दयाल बघेल सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे|