सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 24 सितम्बर को ’नमो मैराथन’ का आयोजन
आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया व नशा मुक्त समाज का दिया जाएगा संदेश
बालोद :– राज्य शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 24 सितम्बर 2025 को सुबह 7.30 बजे से जिला कलेक्ट्रेट परिसर से ’नमो मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुष वर्गों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। प्रत्येक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5001 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 2001 रुपये प्रदान किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी 23 सितम्बर को जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय, राजस्व कॉलोनी परिसर, गंगानगर झलमला में सुबह 10 बजे से अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत प्रतिभागियों को ’नमो मैराथन’ टी-शर्ट दी जाएगी।
मैराथन की दूरी 4.50 किलोमीटर होगी, जो कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर अटल विहार कॉलोनी, शासकीय माध्यमिक शाला सिवनी, खेल मैदान, राजस्व कॉलोनी, समाज कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, कलेक्ट्रेट चौक, विश्राम गृह आदमाबाद वृद्धाश्रम होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पर समाप्त होगी।
विजेता प्रतिभागियों को समाज कल्याण विभाग कार्यालय झलमला में आयोजित समारोह में अतिथियों के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। जिला प्रशासन का मानना है कि यह आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं और नागरिकों को स्वस्थ समाज निर्माण तथा राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया जायेगा।