शांति हेतु निगम सभापति विजय ने कि प्रार्थना
शक्ति और भक्ति का शाश्वत समागम है नवरात्र विजय मोटवानी
धमतरी-:नवरात्रि के अष्टमी हवन पक्ष क्षेत्र की अधिष्ठात्री वन देवी माता अंगार मोती प्रांगण में हवन पूजन पूरी आस्था बस श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ जिसमें सहभागिता प्रदान करते हुए नगर निगम के लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष विजय मोटवानी ने उपस्थित जनों से संबोधित करते हुए माता से प्रार्थना करते हुए क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि शांति के लिए कामना की मोटवानी ने सभी से कहा कि नवरात्र का पर्व शक्ति और भक्ति का समागम है और इसी से हम सभी को वर्ष भर समाज की सेवा करते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है और उन्होंने अंगार मोती, मां विंध्यवासिनी, मां दंतेश्वरी, रिसाई माता,मां शीतला, की सानिध्य एवं भक्ति ही धर्म की नगरी धमतरी को प्रतिष्ठित करती है और यह हम सबके लिए सौभाग्य है उक्त अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता, ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन मरइ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।