बालोद :–आम आदमी पार्टी जिले में अपने संगठन विस्तार की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में डौंडी लोहारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम मालीघोरी में रविवार को पार्टी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि – “आम आदमी पार्टी हमेशा जनता की समस्याओं को लेकर संघर्षरत रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचार मुक्त शासन ही हमारी प्राथमिकता है। बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना ही हमारी पहली जिम्मेदारी है, जिससे आम आदमी की आवाज सीधे मंच तक पहुँच सके।”
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं गुंडरदेही प्रभारी बालक सिंह साहू ने कहा कि – “जिला स्तर पर संगठन का ढांचा तैयार कर लिया गया है, अब हम हर ग्राम और हर बूथ तक कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे। आम जनता की समस्याओं को लेकर धरातल पर आंदोलन किया जाएगा और उनकी आवाज विधानसभा तक पहुँचाई जाएगी।”
डौंडी लोहारा विधानसभा प्रभारी रोहित साहू ने अपने वक्तव्य में कहा – “यह विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। बेरोजगारी, सड़क, बिजली-पानी और किसानों के मुद्दों पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है कि इन समस्याओं को लेकर गाँव-गाँव तक जागरूकता फैलाई जाए और जनता को विकल्प दिया जाए।”
बैठक में जिलाउपाध्यक्ष प्रकाश सोनकर, महिला विंग सचिव किरण साहू, भीखम साहू, जित्तू माधवानी, हितेश निषाद, धनेश्वर धनकर, राशि धनकर, कचन धनकर, रेमन धनकर, चित्ररेखा धनकर, सुधीर चंद्राकर एवं अमरु राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी समय में विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार कर बूथ स्तर पर सक्रिय इकाइयाँ बनाई जाएँगी, ताकि जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाया जा सके।