105 उम्मीदवारों के बीच हुआ मुकाबला, बालोद जिले से 217 अधिवक्ताओं ने डाले मत
बालोद :–30 सितम्बर छत्तीसगढ़ राज्य बार कौंसिल चुनाव के तहत आज मंगलवार को प्रदेशभर के न्यायालय परिसरों में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इसी कड़ी में बालोद जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में भी अधिवक्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान एस.एल. नवरत्न के नेतृत्व में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमान संजय सोनी पीठासीन अधिकारी ने चुनाव संपन्न कराया। उनके मार्गदर्शन में सुबह 10:00 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और शाम 5 :00 बजे तक यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चली।
बालोद में हुए मतदान के तहत प्रदेश में कुल 105 उम्मीदवारों को लेकर होने वाले चुनाव में बालोद जिले में कुल 340 मतदाता थे जिसमें कुल 217 मत पड़े
इस प्रकार बालोद जिले में कुल 67 प्रतिशत मतदान हुआ।
बालोद जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता लेखक चतुर्वेदी भी जिले से एकमात्र प्रत्याशी थे।
जिले के अंतर्गत बालोद को मिलाकर गुरुर, दल्ली राजहरा, डौण्डी लोहारा ब्लॉक के अधिवक्ताओं ने अपना मत दिया।
जिले के अधिवक्ता समुदाय ने बढ़-चढ़कर इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अधिवक्ताओं ने बताया कि इस चुनाव में प्रत्येक मतदाता को 5-5 मत देना अनिवार्य था। प्रदेश में कुल 105 सदस्यों में से 25 सदस्यों का चुनाव किया जाना है। यह 25 सदस्य आगामी दिनों में प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव करेंगे।
लंबे समय के बाद यह चुनाव आयोजित हुआ, जिससे अधिवक्ताओं में खासा उत्साह और जोश देखा गया।
मतदान के दौरान अधिवक्ता अपने-अपने सुविधाजनक समय पर मतदान केंद्र पहुंचे और क्रमांक अनुसार अपने पसंदीदा एवं योग्य प्रत्याशियों को मत दिया। पूरे दिन न्यायालय परिसर में चुनावी माहौल देखने को मिला। अधिवक्ताओं में अपने उम्मीदवारों को जिताने की ललक भी स्पष्ट रूप से नजर आई, वहीं निष्पक्ष और शांति पूर्वक चुनाव कराने में प्रशासन व चुनाव टीम की भूमिका सराहनीय रही।
इस अवसर पर अधिवक्ता डी. आर.गजेंद्र ने कहा कि “यह चुनाव केवल प्रतिनिधि चुनने का माध्यम नहीं है, बल्कि अधिवक्ताओं के अधिकारों और उनकी आवाज़ को मजबूत करने का अवसर है। हमें विश्वास है कि योग्य उम्मीदवारों के चयन से अधिवक्ता समाज को नई दिशा मिलेगी।”
वहीं अधिवक्ता धीरज उपाध्याय ने कहा कि “लंबे समय के बाद हुए इस चुनाव में अधिवक्ताओं का उत्साह देखकर अच्छा लगा। हमें उम्मीद है कि चुने गए सदस्य प्रदेशभर के अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल करेंगे और बार कौंसिल को और मजबूत बनाएंगे।”