वेतन भत्ता और पदोन्नति को लेकर कृषि अधिकारी नाराज
बालोद :– छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला बालोद इकाई के द्वारा संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारियों ने आज जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। संघ ने अपनी 9 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर राज्य शासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद के कार्यालय के समीप अतिरिक्त तहसीलदार तहसीलदार सुश्री संध्या नामदेव के माध्यम से कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला अध्यक्ष नवलकिशोर साहू ने बताया कि 8 और 9 सितम्बर को काली पट्टी लगाकर कार्य किया गया तथा 15 सितम्बर को बिना संसाधन भत्ता के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करते हुए ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसी कड़ी में आज आंदोलन के तृतीय चरण के तहत एक दिवसीय अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।
संघ की मुख्य मांगों में वेतनमान संशोधन, स्थायी भत्ता (Fix TA) में वृद्धि, विभागीय संसाधन भत्ता, अतिरिक्त प्रभार पर भत्ता, पदनाम संशोधन, गैर विभागीय कार्यों से मुक्ति, सेवा सहकारी समितियों में आदान सामग्री का भंडारण, DBT प्रणाली लागू करने एवं लम्बित पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने जैसी मांगें शामिल हैं।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी जायज मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
संघ के द्वारा बस स्टैंड धरना स्थल से एक रैली के माध्यम से नारेबाजी करते हुए भ्रमण कर इनकी रैली अनुभागीयअधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंची जहाँ संघ के सभी सदस्य पदाधिकारी, अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में मांग पत्र के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर ध्यान आकृष्ट कराया गया।