नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आयरा खान और उनके दामाद नूपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी 10 जनवरी को हुई थी. इनकी शादी की रस्में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक चली थीं. आज दोनों की रिसेप्शन पार्टी रखी गई जिसमें बॉलीवुड, बिजनेस, खेल और राजनीतिक जगत के कई बड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है.
कैटरीना ने लूटी छिनी सारी लाइमलाइट
आपको बता दें कि आमिर की बेटी आयरा का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के प्रसिद्ध जियो वर्ल्ड सेंटर में रखा गया है. इनके रिसेप्शन की पार्टी शाम 7 बजे से शुरू हुई थी जिसमें कई मेहमानों ने शिरकत ली. इसी दौरान कैटरीना कैफ भी दिखाई दी. उनके देसी अवतार को देख हर कोई उनका दिवाना हो गया. हालांकि, एक्ट्रेस इस दौरान अकेले दिखाई दी. उनके साथ उनके पति विक्की कौशल नहीं दिखाई दिए.
कैटरीना ने इस दौरान लहंगा पहना था जो कि उन पर काफी जच रहा था. क्रीम कलर के लहंगे में चिकनी चमेली किसी अप्सरा से कम नहीं लगी. कैटरीना ने मीडिया को काफी पोज भी दिए और हर कोई उनके इस अंदाज को पसंद कर रहा था.
कैटरीना को देख एक यूजर ने लिखा ये है बॉलीवुड की असली क्वीन, वहीं दूसरे ने लिखा हिंदी सिनेमा की टाइगरस, तीसरे यूजर ने लिखा कितनी सिंपल और सुंदर हैं ये. वहीं एक यूजर ने लिखा विक्की कौशल कहां है. वहीं एक ने लिखा ये किसी एंजल से कम नहीं है.